
चाचा और भतीजे की मौत:- घर में खुशी के माहौल में छाया मातम,परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल ऐसा क्या हुई घटना पढ़े पूरी खबर…..
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अंतर्गत उरगा थाना क्षेत्र के कुरुडीह के पास ट्रेलर ने एक्टिवा को अपनी चपेट में लिया। जिसमें सवार चाचा और भतीजे को ट्रेलर वाहन ने कुचल दिया। वही पीछे बैठा एक अन्य साथी को हाकी चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची, हादसे के बाद रहीगिरो ने हंगामा करते हुए चक्का जाम किया था जिसे पुलिस की टीम ने समझाने के बाद रास्ता को क्लियर कराया।
दअरसल मोती सागरपारा के रहने वाला प्रेमलाल केवट 32 वर्ष अपने भतीजे बच्चु केवट और साथी संतोष कुमार एक स्कूटी में सवार होकर सब्जी लेने के लिए मार्केट गए हुए थे। घायल संतोष कुमार ने बताया कि भैसमा मार्केट से सब्जी लेने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान कुरुडीह मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में लिए जिससे हम तीनों सड़क में गिर गए और बच्चू,प्रेम लाल को ट्रेलर ने कुचलते हुए भाग निकला। वही एक्टिवा प्रेम लाल चला रहा था।