
नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव का भी ऐलान किया गया। इन दो सीटों में से एक यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट है, जबकि दूसरी तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही वोट डाले जाएंगे। दोनों सीटों पर पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को दोनों सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।