
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया संघ नवागढ़ के अध्यक्ष, सचिव व और पदाधिकारियों का हुआ चुनाव , मेलाराम कश्यप बने अध्यक्ष
नवागढ़ : जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नवागढ़ मुख्यालय के विश्राम गृह में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया संघ नवागढ़ का पुन: चुनाव सम्पन्न हुआ,
जिसमें संगठन के सर्व सम्मति से संघ के सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों का पुनर्गठन कर निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए मेलाराम कश्यप, उपाध्यक्ष लखनलाल कश्यप,सचिव देवराम धीवर,महासचिव राकेश साहू, सह सचिव सुनील साहू,कोषाध्यक्ष अटल कश्यप, संरक्षक बंशीलाल केवट रहे,वहीं सदस्य के रूप में रूपेश कश्यप, विकास साहू ,अशोक कर्ष,योगेन्द्र कश्यप,रामलला धीवर,संतोष लहरें सहित सभी उपस्थित रहे
तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया संघ नवागढ़ के नवनियुक्त अध्यक्ष मेलाराम कश्यप व उपाध्यक्ष लखन कश्यप ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया और अपने अपने पद की जवाबदारी लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करेंगे और संघ को आगे बढ़ाएंगे कहा, वहीं सचिव देवराम धीवर ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया संघ नवागढ़ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को एक साथ लेकर चलने को कहा
इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया संघ नवागढ़ के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।