
कमल साव (कका) ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से नामांकन दर्ज किया
शिक्षित, कर्मठ, मिलनसार एवं जुझारू श्री कमल साव (कका) को क्षेत्र क्रमांक 01 के ग्राम- सरखो,कमरीद, तेंदुआ,खोखसा,पाली, कनाईबंद, बोड़सरा, मरकाड़ीह, हाथीटिकरा ,बनारी, खोखरा, पूटपुरा, पेंडरी के ग्रामीण एवं कार्यकर्ता द्वारा भारी संख्या में बहुमत सहयोग मिला एवं गाजे बाजे के साथ मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दर्ज किया और उसने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा इस मौके पर क्षेत्र के नागरिकगण एवं कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा
