
दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में आस्था का अमृत स्नान
महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर समेत मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त की।
इस शुभ अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
सनातन धर्म और संस्कृति के इस महापर्व का भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सक्षम नेतृत्व में हो रहा है, जिसके लिए वे अभिनंदन और साधुवाद के पात्र हैं।