
*अध्यक्ष पद निर्वाचन – जनपद पंचायत नवागढ़*
आज दिनांक 06.03.2025 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय जांजगीर-चाम्पा द्वारा जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु प्राधिकृत पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान द्वारा जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु प्रक्रिया का पालन करते हुए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु नियत समय मे केवल 01 नाम निर्देशन पत्र जनपद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 (मु.पो. गौद) की जनपद सदस्य *श्रीमती कांता कश्यप पति मनमोहन कश्यप* द्वारा प्राप्त होने पर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ हेतु सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया गया।