
नवीन धीवर ने जनपद पंचायत सदस्य के लिए नवागढ़ क्षेत्र क्र0-13 से नामांकन दाखिल किया गया
शिक्षित एवं जुझारू तथा कर्मठ मिलनसार , श्री नवीन धीवर को क्षेत्र क्रमांक 13 के ग्राम अवरीद, सेमरा, चौराभाठा, तेंदुआ ,के ग्रामीण द्वारा भारी संख्या में बहुमत सहयोग मिला और मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दर्ज किया और बताया कि क्षेत्र क्रमांक 13 के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा इस मौके पर
बसंत कश्यप(भूत पूर्व सैनिक)गंगाराम कश्यप,देवराम धीवर,सुरेश कश्यप,लखन कश्यप,बंशी लाल धीवर,ओमप्रकाश कश्यप,गंगा राम धीवर,संतोष धीवर,अमर नाथ साहू,नंदकुमार कश्यप, परस कश्यप,रामशंकर, नवल कश्यप,उमेश धीवर, कृष्णा,रामनाथ, फ़िरत,संतोष साहू,खगेंद्र धीवर,देव चरण धीवर, रामपुजेरी धीवर,ताराचंद ढीमर,पुरूषोतम धीवर, प्रियांश धीवर, प्रज्ञा धीवर,सीमा धीवर,ऊषा धीवर,बंशी लाल धीवर,राजेश साहू,जयेश , राकेश कश्यप, परमेश्वर,पप्पू, रथ राम धीवर,बसंत धीवर, हजारी प्रसाद, पुनीराम धीवर उमेश धीवर आदि सैकड़ों की तादाद में समर्थक शामिल हुए
