


महिला कल्याण सोसायटी के द्वारा चलाया जा रहा अभियान जिसमें,जागरुकता, नैतिकता,शिक्षा, नशाबंदी, को ले कर महिला कल्याण सोसायटी तत्पर कार्य करते आ रही है जो गावों गावों तक पहुंच कर नशा से होने वाले अपराध और शिक्षा से मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया जा रहा साथ ही साथ गावों में सोसायटी के द्वारा बच्चों के शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए कंप्यूटर, कापी, पेन, भी प्रदान किया जा रहा है और निरंतर करते रहेगी इसी पहलू मे आज ग्राम खोखसा मे ऐसा ही कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पुलिस अधिकारयों ने भी नशा से होने वाले नाश और अपराध कैसे होता नशा करने के बाद ये सभी जानकारी पुलिस अधिकारयों द्वारा दी गई इस कार्यक्रम मे महिला कल्याण सोसायटी के संचालक भूपेंद बघेल, सरस्वती राज , जानकी, प्रिया भवानी, बबीता, गंगोत्री, और भी ग्राम के मैडम (कार्यकर्ता) सम्मिलित हुए, ग्राम के सरपंच चौहान जी और वरिष्ठ नागरिक व नागरिकगण भी कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए और सभी ने कार्यक्रम की सराहना किये