
जांजगीर-चांपा नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत अवरीद से सरपंच पद हेतु गीता घनश्याम धीवर ने नामांकन दर्ज किया
शिक्षित एवं जुझारू तथा युवा मिलनसार सरपंच प्रत्याशी श्रीमती गीता घनश्याम धीवर को ग्रामीण द्वारा भारी संख्या में बहुमत सहयोग करते हुए उनके द्वारा आज नामांकन दर्ज किया जिसमें राजेश धीवर ,नवीन धीवर ,घनश्याम धीवर, देवचरण धीवर ,चंदराम धीवर ,संतोष यादव ,संतोष साहू, राकेश कश्यप, वीरेंद्र कश्यप, आदि ग्राम के समर्थकों का सहयोग रहा