
सावधान:- जांजगीर चांपा में सोने चांदी चमकाने को बोलकर महिला के सोने के जेवर की चोरी,दो आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम….
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बनारी में महिला नर्मदा बाई के सोने के जेवर चैन,खुटी को चमकाने की बात कही और टिफिन के डब्बे को 10मिनट बाद खोलने को कहकर दो आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार नर्मदा बाई साहू ने जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि,उसके घर में दो अज्ञात व्यक्ति आकर सोना चांदी चमकाने को लेकर कंपनी का प्रचार प्रसार करने की बात कही। जिसपर घर के लोटे को चमकाने को दी थी जिसको चमकाने के बाद सोने को भी चमकाने के लिए मांगने पर गले में पहने सोने के चैन और खुटी को निकाल कर दी । फिर दोनों ने एक टिफिन के डब्बे के अंदर दोनों जेवर को डाला और 10मिनट बाद खोलने को बोलकर वह से चले गए। इस दौरान 5 मिनट बाद जब टिफिन के डब्बे खोलने पर देखी तो सोने का चैन खुटी नहीं था। जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए को लेकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।