
बिलासपुर/ सीपत – मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से राजेंद्र धीवर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नंदिनी पवन साहू को 2080 मतों से हराकर जीत हासिल की ! बता दे कि इस जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक में कुल 29 ग्राम पंचायत है जिसमें कुल 40 ग्राम शामिल है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में कुल 9 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई ,जिसमें दिगपाल सिंह 2031 , हेमंत यादव 4239, महेश्वर सिदार 705, नंदिनी पवन साहू 8882, नूरी दिलेंद्र कौशिल 7405 , राजेंद्र धीवर 10962, रामचरण साहू 462, संतोष कुमार भोई 623 एवं सुरेश महंत को 1685 मत मिले ! इस तरह से राजेंद्र धीवर ने अपने निकटतम प्रत्याशी नंदनी पवन साहू को 2080 मतों से पराजित कर विजय हासिल की , राजेंद्र धीवर वर्तमान में सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी है! इनके विजयी होने पर समर्थकों में भारी खासा उत्साह है