
पहले आंख में लकड़ी घुसाया फिर सिर को पत्थर से कुचला महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार,यह थी हत्या की वजह….
बलरामपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जादू-टोना के शक में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने महिला की आंख में लकड़ी घुसेड़ दी और उसके सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना 24 फरवरी 2025 की है, जब चांदों थाना क्षेत्र के नवाडीहकला पियार टोली गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी को अपने बच्चों की मौत के बाद महिला पर जादू-टोना करने का शक था, जिसके चलते उसने यह बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोपी ने पहले महिला की आंख में लकड़ी घुसाई और फिर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह कोई पहली घटना नहीं है, जब जादू-टोना के शक में किसी की जान ले ली गई हो। पुलिस अब ऐसे मामलों में सख्ती बरतने की बात कह रही है।