
नई दिल्ली/: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
भारत ने इस मैच को चार विकेट से जीत लिया.
इस जीत के हीरे विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)रहे. कोहली ने जहां 84 रनों की शानदार पारी खेली, वही शमी ने ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को आउट किया. अब टीम इंडिया (Team India) फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेलेगी. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ होना है. इन दोनों टीमें में से जो भी टीम विजयी होगी, भारत का फाइनल में मुकाबला उस टीम से होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए दिया था इतने रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में तय कर लिया था. इस तरह से टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.
कोहली के नाम जुड़ीं इतनी उपलब्धियां
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 98 गेंदों में 84 रन की पारी खेली. इसमें उनके पांच चौके शामिल रहे. इस मैच में कोहली के नाम कई उपलब्धियां जुड़ीं. कोहली ने 17वें चैंपियंस ट्रॉफी मैच में सातवां अर्धशतक बनाया. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाली प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने 53 पारियों में 24वीं बार पचास प्लस रन बनाए. सचिन ने अपने करियर में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 58 पारियों में 23 बार पचास प्लास स्कोर बनाया था.
अब तक खेले गए 17 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में कोहली के नाम एक शतक और छह अर्द्धशतक हैं. शिखर धवन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में छह-छह अर्धशतक जमाए हैं. विराट ने लक्ष्य का पीछा करते अपने वनडे करियर के 8000 रन भी पूरे किए. कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में 8720 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए
मैच में कब और क्या हुआ
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का के दम पर 28 रन पर आउट हो गए. शुभमन गिल का बल्ला नहीं बोला. वह बेन ड्वारशुइस की गेंद पर सिर्फ 8 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह 43 रन पर भारत को दो विकेट गिर गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए और विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े. अय्यर ने 62 गेंदों में 3 चौके की मदद से 45 रन की पारी खेली. इस तरह से भारत ने 100 रन पूरे कर लिए. इसके बाद अक्षर पटेल ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन उनकी पारी 27 रनों पर सिमट गई. इसमें उनका एक चौका और एक छक्का शामिल रहा. विराट कोहली हालांकि 84 रनों पर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने उनका अधूरा काम पूरा कर दिया. जीत के करीब भारत था तो पंड्या 28 रन पर आउट हो गए. लेकिन अंत में भारत ने मैच चार विकेट से जीत लिया.
स्टीव स्मिथ की पारी गई बेकार
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के दम पर 264 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने 96 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 73 रन बनाए. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े. कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था. हेड जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. वह 39 रन बनाकर आउट हो गए. कूपर कोनोली भी जल्दी आउट हो गए. मैक्सवेल को अक्षर पटेल में सस्ते में आउट कर दिया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की टीमः कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा