
नवागढ़ थाना अंतर्गत शराब पीने से दो लोगो की हुई मौत, शराब मे जहर होने की जताई जा रही है आशंका
जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चाम्पा जिला अंतर्गत थाना नवागढ मे आने वाले ग्राम पंचायत भठली एवं उदयभाठा के एक एक व्यक्ति का देशी शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है दोनों व्यक्ति द्वारा देशी शराब का सेवन किया गया था जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और एक की मौके पर तथा दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में मृत्यु हो गई आशंका यह जताई जा रही है कि उनके शराब में कीटनाशक दवाई मिलाई गई थी

इस सबंध मे नवागढ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया की देशी शराब पीने से दो लोगो की मौत हुई है पहले मृतक का नाम सीताराम सतनामी 65 वर्ष जो की उदयभाठा का रहने वाला है तथा दुसरा मृतक रोहित सतनामी उम्र 25 वर्ष निवासी भठली का रहने वाला है दोनो लोग एक साथ देशी शराब पिया था और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ भेज दिया गया है आगे की जांच जारी है