
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए रिलीज हुई आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एमपीपीएससी की ओर से आपत्ति दर्ज कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इसलिए, जो कैंडिडेट्स चुनौती दर्ज कराना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए 11 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर, 2024 को किया गया था। राज्य भर में परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद आयोग की ओर से प्रोविजनल आंसर-की 27 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया था कि, अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो वे निर्धारित प्रारूप में साक्ष्य के साथ ऑनलाइन लिंक उपलब्ध होने के 5 दिन बाद तक स्वीकार किए जाएंगे। कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि आपत्तियां ईमेल या फिर किसी भी अन्य प्रकार से स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें। साथ ही बिना किसी संदर्भ के भी कोई ऑब्जेक्शन मान्य नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आसानी से ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं।
MPPSC SET Exam: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर नोटिफिकेशन टैब पर जाएं। यहां, राज्य पात्रत परीक्षा से संबंधित आपत्ति विंडो लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें। आपके सामने विंडो ओपन हो जाएगी, अब, जिस प्रश्न के लिए आपत्तियां उठाना है, उस पर क्लिक करें। निर्धारित शुल्क जमा करें। फॉर्म जमा करने से पहले क्राॅस चेक कर लें। अब भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
इससे इतर एमपी राज्य सेवा परीक्षा के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र फॉर्म भरने के लिए 17 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 8 जनवरी, 2025 से 19 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।