
बिलासपुर। डी,पी विप्र ला कालेज बिलासपुर में कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक सामान्य बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे छत्तीसगढ राज्य के लगभग 20 जिलों सें जिला प्रमुख,अध्यक्ष/सचिव एवम् सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस वार्षिक सामान्य बैठक मे राज्य भर से आए सभी प्रमुख कोच,मास्टर को उनके कार्य को देखकर उन्हें नविन दायित्वों में नियुक्ति कि गई और संगठन को मजबूत करने एवम् भविष्य में होने प्रतियोगिता के लिए चर्चा कि गई। दीपक घाड़गे उतकृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया दीपक घाड़गे वर्तमान में शोटोकांन कराटे डू इंडियन एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष है और नियमित रूप से कराटे खिलाड़ीयो को एवम् अच्छा मंच दिलाने का प्रयास करते हैं इस एनवल जनरल मिटीग मे कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ अध्यक्ष:- सुशील चंद्रा,महासचिव:-अविनाश प्रसाद :-,कार्यकारी अध्यक्ष:-तापस बोस एवम् बडी संख्या में कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी उपस्थित थे इस नविन दायित्व हेतु व दीपक घाड़गे ने अध्यक्ष सचिव(KAC)एवम् सभी आफिसियल को धन्यवाद दिया और हर सम्भव मदद करने की बात कही है।