
सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसमंदा में 64 लख रुपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें
जांजगीर चांपा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया l
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि गवेल , खिलावन साहु,मोहन कुमारी साहु,गगन जयपुरिया, नरेंद्र साहु,हेतराम देवांगन ,चूड़ामणि राठौर ,रथ भाई राठौर ,प्रमोद देवांगन , समारु राम यादव, अनुभव तिवारी ,राजेंद्र राठौर ,संजय रत्नाकर, उत्तम कौशिक,हरीश राठौर ,हेमंत राठौर, गजाधर कौशिक,जनीराम साहू ,श्री राम खरे, बसंत सूर्या,जागेश्वर कौशिक, घनश्याम सिंह सुनील बरेठ , राजेश यादव , और ग्रामीणजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दाऊ राम राठौर एवं आभार प्रदर्शन डॉ राजू यादव ने किया।