
करमंदी में थे पदस्थ बम्हनीडीह ब्लॉक में लगी थी ड्यूटी
त्रिस्तरीय पंचायत में चुनाव ड्यूटी के लिए घर से निकल रहे थे प्रधान पाठक को हार्ट अटैक आ गया उनकी तबीयत बिगड़ते ही परिजन ने उन्हें अस्पताल लेकर गये जहां रवि एवं सोम की रात उनकी मृत्यु हो गई इस संबंध में मृत प्रधान पाठक के भाई से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अवरीद के निवासी 45 वर्ष देवदत्त धीवर शिवरीनारायन मे निवास करते थे जहां तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर करमंदी के प्रधान पाठक पद पर कार्यरत थे उनकी ड्यूटी त्रिस्तरी पंचायत बम्हनीडीह ब्लॉक के अंतर्गत लगी हुई थी ड्यूटी रविवार सुबह मतदान दल के साथियों से फोन पर बात करने के लिए मतदान सामग्री उठाने अपने घर से शिवरीनारायन निकल रहे थे इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई इसे देखकर परिजन घबरा गए हार्ट अटैक का मामला समझ में आने के बाद उन्हें श्री श्याम हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया परंतु उन्हें नहीं बचा सका रवि – सोमवार की दरमियां रात लगभग 12:30 बजे उनका निधन हो गया जिनका सोमवार को ग्रह ग्राम अवरीद में अंतिम संस्कार किया गया बताते चलते हैं कि उनके परिवार में 18 वर्ष की पुत्री और 17 वर्ष का पुत्र है अचानक इस तरह से शिक्षक की मौत के बाद उनका परिवार और सहकर्मी सदमे में है।