


*मछुआरा समाज द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया **
छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज ( महिला प्रकोष्ठ ) के तत्वाधान में
धीवर मछुआरा समाज के महिलाएं नारी सशक्तिकरण की इस दौर में समाजिक एकता, समरसता अखंडता तथा पारस्परिक सद्भावना बनाए रखने के उद्देश्य से यह आयोजन 03 अगस्त,2025, रविवार को जिला मुख्यालय जांजगीर के माधव लॉज,कचहरी चौक में किया गया जिससे ईश्वरी धीवर रायपुर को सावन सुंदरी के रूप में चुना गया
सावन महोत्सव में सर्वप्रथम सभी महिलाएं पार्थिव शिवलिंग की पूजा कर मछुआरा समाज,राज्य और देश की उन्नति और विकास के लिए प्रार्थना किए और फिर कुमारी ऊषा धीवर,रिया,चंचल धीवर,तमन्ना धीवर अवरीद, प्रज्ञा धीवर पामगढ़, श्रेया धीवर बिलासपुर,प्रज्ञा धीवर जांजगीर,गौरी धीवर, काव्या धीवर रसौटा,करुणा धीवर खटोला, हिमांशी धीवर
बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सावन की गीतों में उत्कृष्ठ डांस प्रदर्शन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिए और सीमा धीवर रसौटा,धनेश्वरी धीवर अवरीद ने सावन के गीतों पर थिरकते हुए अदभुत डांस समां ही बांध दिया
फिर कुर्सी दौड़ खेल की प्रथम विजेता अनिता ढीमर रायगढ़,द्वितीय ऊषा धीवर जांजगीर,तृतीय सावित्री धीवर बोड़सरा
सभी को पुरुस्कृत कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किये। इस अवसर पर माधुरी धीवर कोषाध्यक्ष के द्वारा सभी दीदियों को श्रृंगार का समान भेट स्वरूप देकर आशीर्वाद प्राप्त की।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत लाल धीवर पूर्वाध्यक्ष,धीवर समाज महासभा जांजगीर ,आर एल धीवर ,संरक्षक धीवर समाज महासभा जांजगीर
महिला प्रकोष्ठ से
पंकजनी ढीमर संरक्षक,आर पी धीरेन्द्र संयोजक,ऊषा धीवर अध्यक्ष,सीमा धीवर,अनिता धीवर उपाध्यक्ष,माधुरी धीवर कोषाध्यक्ष,विशेष धीवर,सरोजनी जलतरंग ,कविता धीवर,सविता धीवर महासचिव,कौशल्या धीवर,सविता धीवर,साधना धीवर,धनेश्वरी धीवर संयुक्त सचिव,धनबाई धीवर संरक्षक रायगढ़ संभाग,हेमलता धीवर केरा ग्राम अध्यक्ष,राजकुमारी धीवर,ईश्वरी धीवर रायपुर,महेश्वरी धीवर रजगामार,रीता धीवर सिवनी चांपा, ईश्वरी धीवर जैजैपुर, रुखमणी धीवर सरहर, विजयलक्ष्मी धीवर,हीराबाई प्रियंका, सुखेश्वरी धीवर अवरीद, दुलारीन रायगढ़, लता धीवर खटोला कोषाध्यक्ष,आरती धीवर पंच,राधाबाई धुरकोट,सावित्री धीवर उपसरपंच,ममता धीवर,शैल धीवर,सीतादेवी लहिमोर,अर्चना लहिमोर,पूर्णिमा जलतरंग,पूनम जलतरंग,रुखमणि,सीमा धीवर जांजगीर,श्रद्धा,शालिनी धीवर,आशीष ,प्रियांश धीवर,
विशेषर धीवर बलौदा रेंज अध्यक्ष,खम्मेलाल धीवर शिक्षक, अनंद राम धीवर,नवीन धीवर,सनत धीवर,प्रभात धीवर,राहुल ,महेंद्र धीवर,चेतन धीवर,भोजराम धीवर,अविनाश मांझी,सुरेश ढीमर, रामबनवास धीवर, देवराम धीवर,ठाकुरराम धीवर, विजयकांत,आकाश ,योगेश धीवर,जय धीवर,रामनारायण धीवर, करण धीवर,शिवशंकर,सूरज धीवर, संतोष धीवर आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए सामाजिक,आर्थिक विकास में भूमिका निभाने उन्हे निरंतर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया गया


